Best Love Shayari For Ex GF in Hindi
Top 5 Best Love Shayari for Ex GF in Hindi
ना कोई चाहत ना कोई ख्वाहिश तेरे सिवा आज भी हैं।
मेरी सांसौ में सिर्फ तेरा नाम आज भी हैं।
कोई गिला नहीं जो तू मेरे पास नहीं।
पर दिल में मेरे सनम तू आज भी है।
मैं आज भी वही कहानी है।
मेरे बिल की बस तु ही रानी हैं।
पर तू अब इस बात से अंजनी हैं।
बिना तेरे तो ख़तम मेरी कहानी हैं।
Read More:- Hindi Shayari for Girlfriend
चलो माना की हमे तुमने भुला दिया।
दिल से आपने हमारी साड़ी यादें को मिटा दिया।
पर आज जब यारो ने फिर पूछा हमारी मोहब्बत का नाम हमसे।
तो हमने .. फिर तुम्हारा ही नाम बता दिया हमने।
ये खुदा कोई क़यामत दिखा सकते हो तो दिकः दो।
दो जुदा दिलो को फिर से मिला दो।
यहाँ में जी नहीं सकता उसके बिना।
बस इतना ही उसको बता दो।
जुदा होगये हम तो क्या हुआ।
सनम तेरी वो चाहत आज भी है।
जानते है हो नहीं सकते एक दूजे के हम अब।
पर दिल में मेरे तेरे हो जाने की वो चाहत आज भी है।